ब्लॉग एक ऐसी ऑनलाइन जगह है जहाँ आप अपने विचारों को लेखों और चित्रों के माध्यम से इन्टरनेट पर प्रकाशित कर सकते हैं। ब्लॉग पर आपकि सीभी प्रकार के लेख लिख सकते हैं जो आपके जीवन से जुड़ा हो भी सकता हैं या न हीं भी |
जैसे कुछ लोग अपने ब्लॉग पर अपने पिकनिक जाने के विषय में या किस टूर के विषय में लिखते हैं जो उनके जीवन से जुडे हुए होते हैं। कुछ लोग अपने ज्ञान से जुडी चीजें भी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं जैसे कोई टीचर मैथ्स के टिप्स, कोई मोबाइल एक्सपर्ट मोबाइल टिप्स या कोई टेक्नोलॉजी के नए अपडेट।
ब्लॉग का डेफिनिशन क्या है?
Blog क्या है यह समझने के लिए चलिए सब से पहले ब्लॉग के कुछ Definitions Hindi में समझते हैं। वैसे तो यह थोडा बोरिंग लगता हैं पढना पर यह बहुत ही जरूरी है।
एक Weblog यह Blog एक पाठ, चित्र, मीडिया वस्तुओं और डेटा, काल क्रम के अनुसारअनुक्रम कि गयी व्यवस्था है, जो एक HTML के ब्राउज़र में देखि जा सकती है।