आज के टाइम में हर कोई पार्ट टाइम जॉब करना चाहता है थोड़े एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए, लोग अक्सर पैसो के लिए जॉब करते है लेकिन जॉब उन्ही के लिए सही होती है जिन लोगो के पास अपना फुल टाइम होता है, लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग भी है जो पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है क्युकी वह अपने आधे समय अपना जरुरी काम करने में बिजी रहते है लेकिन वह अपने खाली समय में कुछ पैसे भी कामना चाहते है। स्टूडेंट्स और होउसेविफेस ऐसी ही कुछ लोग है जो ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब सर्च करते रहते है, वैसे तो ऑनलाइन बहुत सरे पार्ट टाइम जॉब्स अवेलबल है जैसे Survey Jobs, Data Entry Jobs, Translator Jobs और भी बहुत सारी जॉब्स लेकिन आज हम यह उस पार्ट टाइम वर्क के बारे में बात रहे है जो हाल के कुछ दिनों में ही बहुत फेमस हो गया वह है Blogging, आज के समाज में Blogging का ट्रेंड बहुत तेज़ी से बड़ रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल २ लाख स्टूडेंट्स Blogging स्टार्ट कर रहे है, इस फैक्ट से ही पता चलता है की यह कितना ट्रेंड में आ चूका हिअ, ख़ैर टॉपिक को वापस वही पर ले है की कैसे Blogging कैसे शुरू जाए ?
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए जिन चीज़ो की आपको जरुरत पड़ेगी वह है :
1. एक कंप्यूटर/लैपटॉप
2. बेसिक इंटरनेट कनेशन
3. एक डोमेन (Domain Name)
4. और एक बेसिक Hosting प्लान
(नोट : फ्री Domain Name और Hosting के लिए आप ब्लॉगर का उपयोग भी कर सकते है, इस बारे में और जानने के लिए पढ़िए यह पोस्ट “कैसे करे Blogging start Blogger.com के साथ बिना कोई Investment के” )